नोएडा के सेक्टर 135 स्थित अश्विक फार्म्स में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर

नोएडा के सेक्टर 135 स्थित अश्विक फार्म्स में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर

फेलिक्स हॉस्पिटल का हेल्थ कैंप बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए नई उम्मीद  निःशुल्क हेल्थ चेक-अप व परामर्श से सैकड़ों परिवार हुए लाभान्वित

नोएडा। बाढ़ से प्रभावित परिवारों की स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए फेलिक्स हॉस्पिटल ने सेव हेरिटेज संस्था के साथ मिलकर दो दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । यह शनिवार से रविवार को नोएडा के सेक्टर 135 के अश्विक फार्म्स में आयोजित किया गया । जिसमें बाढ़ पीड़ित परिवारों क चिकित्सा सेवाएं और परामर्श दी जा रही हैं।

इस कैंप में एकत्र हुए लोगों के लिए फ्री हेल्थ चेक-अप, सामान्य चिकित्सा, बाल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता व बचाव संबंधी सलाह दी जा रही हैं । शिविर में डॉक्टरों की टीम ने बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों की विस्तृत जांच की और कई लोगों को आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराईं। फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डी के गुप्ता ने बताया कि बाढ़ के पानी में कई प्रकार के रोगाणु और बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं।

बाढ़ के बाद स्वास्थ्य की स्थिति बहुत जल्दी बिगड़ सकती है। सबसे आम समस्या पानी और भोजन से होने वाली बीमारियां हैं। पानी में फेंके गए मल और कचरे से डायरिया, हैजा, टायफॉयड और हैपेटाइटिस-ए जैसी बीमारी फैलती हैं। इसके अलावा स्किन इंफेक्शन और फंगल इन्फेक्शन भी आम हो जाते हैं, क्योंकि गीली और गंदगी भरी स्थिति में त्वचा पर बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं। बाढ़ के पानी में खड़े रहना या गंदे पानी से खेलने वाले बच्चों और बुजुर्गों में लेप्टोस्पाइरोसिस और फाइलेरिया जैसी बीमारी भी देखने को मिलती हैं। कीट और मच्छर भी तेजी से पनपते हैं। जिससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी रोगों का खतरा बढ़ जाता है। सफाई और साफ पानी की कमी से संक्रमण और तेजी से फैलता है।

बाढ़ के बाद, सुरक्षित पानी पीना, भोजन अच्छी तरह पकाना, कीट नियंत्रण और त्वचा की सफाई बहुत जरूरी है। प्राथमिक उपचार और टीकाकरण से इन बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। लोगों को बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ है। समाज में आपदा के समय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। शिविर में मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, त्वचा एवं सांस संबंधी बीमारियों की जांच की जा रही हैं। इसके साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर अलग से डॉक्टरों ने परामर्श दिया। आयोजन का उद्देश्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को त्वरित और निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देना तथा स्वास्थ्य शिक्षा से उन्हें सशक्त बनाना हैं  । सैकड़ों लोगों ने शनिवार को शिविर का लाभ उठाया।

जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों को विशेष दवाएं और रोग निवारक गाइडेंस दी जा रही हैं । जिन महिलाओं को डॉक्टर के रेगुलर फॉलो-अप की जरूरत है, उन्हें भविष्य में फेलिक्स हॉस्पिटल की विशेष सेवाओं के लिए रजिस्टर किया जा रहा हैं । उन्हें इलाज और  मदद की जा रही हैं । बच्चों में कुपोषण व आम संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। रविवार को भी  स्वास्थ्य शिविर के आयोजन होगा। जिसमें लोग स्वास्थ्य 

शिविर का लाभ उठा सकते हैं। अस्पताल समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है। ऐसे शिविर उन परिवारों के लिए जीवनदायी साबित होते हैं जिनके पास स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं। सेव हेरिटेज के प्रतिनिधि ने भी अन्य सामाजिक संस्थाओं से आगे आकर ऐसे सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल ने समाज सेवा की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की ‘नई जीवन रेखा’ खींची है। चिकित्सा, परामर्श और स्वास्थ्य जागरूकता का यह प्रयास शहर के दूसरे संस्थानों के लिए प्रेरणा है।