मनोज सिन्हा जी के सपनों को पुरा करेंगे - पारसनाथ राय

मरदह। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पारस नाथ राय ने आज भोजापुर मंडल के बद्धूपुर, मलेठी, चौबेपुर तरछा, बोगना, कोड़़री, लहुरापुर धनेशपुर, गहली बसारीकपुर, नखतपुर, बिजौरा और बगही गांवों में जन चौपाल को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास का जो सपना देखा गया है उसे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्ववाली में ही पुरा किया जा सकता है।
विगत दस वर्षों में सरकार की योजनाओं का लाभ हर क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हुई है। जनपद पूरे 5 साल तक विकास के लिए अपने सांसद के तरफ टकटकी लगाए देखता रहा लेकिन सांसद ने कोर्ट की तरीख पर ही अपना समय देते हुए पूरा का पूरा कार्यकाल समाप्त कर दिया अब क्षेत्र के विकास में मनोज सिन्हा जी के अधुरे कार्यो को पुरा करना मेरी प्राथमिकता है।चौपाल को पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, राजन सिंह ब्लॉक प्रमुख, संकठा प्रसाद मिश्रा, चतुर्भुज चौबे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल राजभर, मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह ने भी सम्बोधित किया।