निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर से लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

नोएडा। सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर मंदिर परिसर में   निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर नोएडा डायबेटिक फोरम के तत्वावधान में चेयरमैन डॉक्टर जी. सी. वैष्णव के निर्देशन में डायबेटिक फोरम की टीम व मंदिर टीम द्वारा प्रात: 9-00 बजे से शाम 3-30 बजे तक चला।

शिविर संचालन में कई रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ जी सी वैष्णव, डॉ ए. एन. कौशिक, डॉ पूनम जिंदल, डॉ विनोद कुमार, डॉ विवेक सैंवेल, डॉ विनीत (डेंटल), डा अभिषेक की देख रेख में तक़रीबन 375 मरीज़ों का फ़ाइब्रो स्कैन, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पीएफ़टी, बोन डेंसिटोमैटरी, ईएनटी ,डेंटल, नेत्र, फेफड़ों, आदि के टेस्ट किए गए। डाक्टर  की टीम ने मरीज़ों को टेस्ट् के उपरांत उचित उपचार का परामर्श भी दिया।

डॉ वैष्णव ने कुछ मरीज़ों की समस्याओं का जो निदान से संतुष्ट नहीं हो पाये थे या अपनी समस्याओं को लेकर परेशान थे उन्हें काफ़ी समय लगाकर आगे के उपचार के लिए परामर्श भी किया। 

40 टेक्निकल मेंबर्स की इस टीम को डायबेटिक फोरम के सेक्रेटरी संजय शर्मा व संतोष गुप्ता ने कुशल निर्देशन दिया। 

उपस्थित सेक्टर वासियों व मरीज़ों ने फोरम के डॉक्टर्स, टेक्निकल टीम  व आज के प्रबंध की भूरी भूरी प्रशंसा की। 

मंदिर ट्रस्टी जे. एम. सेठ ने सभी डॉक्टर्स, फोरम की टेक्निकल टीम, फोरम के दोनों सेक्रेटरी, मंदिर की टीम व इस आयोजन के संयोजक ए. के. गुप्ता व अन्य स्वयं सेवकों का इस आयोजन को सफल बनाने में हृदय से आभार व्यक्त किया। 

आयोजकों में आर.एन. गुप्ता, ओ. पी. गोयल, ए. के. गुप्ता,  जी.के. बंसल, आर. के. भट्ट, हरीश सभरवाल, इंदर पाल खंडपुर, संजीव बांधा, अंबेश भांबरी, मनोज गोयल, सुशील रुउ, वंदना बंसल रितु सेठ, रितु भांबरी, रुचि अग्रवाल, अशोक त्यागी, आदि ने शिविर के आयोजन में अपना अपना पूर्ण योगदान दिया।