स्केलिंग यू और नव बिहार चेतना ने साइन किया MOU

दिल्ली।PNI News। यूथ में स्किल्स डेवेलप और आत्मनिर्भरता लाने के लिए 'स्केलिंग यू' और नव बिहार चेतना ने साइन किया मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग, यह अंडरटेकिंग 18 मार्च को दिल्ली की एडूटेक 'स्केलिंग यू' और 'नव बिहार चेतना' ने साइन किया, जिसका उद्देश्य बिहार तथा देश के युवाओं में स्किल्स का विकास करते हुए उन्हें स्वाभिमानी और स्वावलम्बी बनाना है। यह मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग 'स्केलिंग यू' के फाउंडर एंड मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार राजभर तथा नव बिहार चेतना के प्रेसिडेंट आदित्य शंकर के द्वारा साइन करके किया गया। आगे बातचीत में आदित्य शंकर ने बताया की नव बिहार चेतना नई सोच और युवाओं के द्वारा युवावों के लिए एक सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य राजनीति से इतर, समाज में युवाओं को विभिन्न प्रकार के स्किल्स और एजुकेशन में मदद करते हुए उन्हें स्वाभिमानी और स्वावलम्बी बनाना है, आज जहाँ हमारा देश युवाओं का देश कहा जाता है, वहीँ युवाओं के बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या भी बनी हुई है और एक बेरोजगार युवक कभी भी समाज और देश को ताकतवर नहीं बना सकता। अतः इस मुहीम की शुरुवात का उद्देश्य युवाओं को हर तरह से सहयोग करते हुए उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाना है, आज देश में रोजगार की कमी नहीं है, बल्कि रोजगार या बिज़नस दिलाने या करने के लिए जिन स्किल्स की जरुरत होती है उसकी कमी है, और अगर युवाओं में उन स्किल्स को सही तरीके डेवेलप कर दिया जाये तो, हमारा युवा किसी से भी कम नहीं है. आदित्य शंकर देश के वरिष्ठ नेता, केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के बेटे और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। इस कड़ी में प्रवीण कुमार राजभर ने आगे बताया की इस नेक शुरुआत 'स्केलिंग यू' में जो की एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है, जहाँ मोबाइल एप के माध्यम से अलग अलग तरह के स्किल्स जैसे कंप्यूटर, इंग्लिश बोलना, सरकारी जॉब की तयारी करना, इंटरव्यू इत्यादि सिखाया जाता है, नव बिहार चेतना के साथ मिलकर देश के युवाओं को स्किल्ड बनाने का काम करेगी।