सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सर्जन ने किया सफल ऑपरेशन,पेट में मृत बच्चे को बाहर निकाला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सर्जन ने किया सफल ऑपरेशन,पेट में मृत बच्चे को बाहर निकाला

गाज़ीपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद सर्जन की नियुक्ति होने के साथ सोमवार को एक गर्भवती महिला का पेट में शिशु की मृत्यु होने के उपरांत ऑपरेशन करके सकुशल बाहर निकाल लिया गया ।इस केंद्र पर ऑपरेशन शुरू होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके सिंह ने बताया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से एक सर्जन की मांग पूर्व में किया गया था ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए अनुपमा गुप्ता सर्जन की नियुक्ति इसी सप्ताह केंद्र पर कर दी गई है ।नियुक्ति के बाद सोमवार की सुबह नेहा कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी डीहवा की प्रसव होनी थी ।जांच में पता चला कि पेट में पल रहे बच्चे की मृत्यु 12 घंटे पूर्व हो चुकी है। इसलिए आनन फानन में व्यवस्था कर तत्काल ऑपरेशन कर मृत्यु बच्चों को बाहर निकाल दिया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉक्टर एनके सिंह ने बताया कि सर्जन अनुपमा गुप्ता केंद्र पर किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए उपलब्ध हैं। क्षेत्र के लोग जो झोलाछाप चिकित्सकों के यहां लंबा धनराशि खर्च करने के बाद ही परेशान हो रहे हैं ऐसे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंच कर लाभ उठाएं । इस ऑपरेशन में सर्जन अनुपमा गुप्ता, बेहोशी के डॉक्टर भूपेश गुप्ता , मुख्य रूप से देख रही में आप्रेशन हुआ।