सांसद आदर्श गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची विधायक निधि

गाज़ीपुर दुल्लहपुर सांसद आदर्श गांव में आजादी के बाद पहली बार किसी विधायक की विधायक निधि से कोई विकास (जिक जैक रंगीन सीमेंट ईट इंटरलॉकिंग) कार्य हो रहा है ,जिससे दुल्लहपुर वासियों में हर्ष व्याप्त है, क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल पांडे के निवेदन पर ग्राम पंचायत देवा और दुल्लहपुर को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने

अपना प्रस्ताव दिया जिनकी विधायक निधि से कार्य हो रहा है, संबंध में अनिल पांडे ने बताया की आजादी प्राप्ति के पश्चात पहली बार किसी विधायक की विधायक निधि दुल्लहपुर ग्राम पंचायत में पहुंची है और आज तक कहीं दुल्लहपुर ग्राम पंचायत में जिगजैग रंगीन सीमेंट ईट प्रयोग नहीं हुआ था, यह दोनों कार्य पहली बार कराने वाले लोकप्रिय विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल को लोगों ने बधाई दिया है कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पांडे के साथ आसपास के लोगों ने बताया इस संपर्क मार्ग से दुल्लहपुर मुख्य मार्केट से देवा गांव जुड़ जाएगा l नई सड़क निर्माण से गदगद लोगों ने बताया कि पूर्व में माननीय मनोज सिन्हा ने गांव को गोद लेकर काम कराया था, लेकिन उनके चुनाव हारने के बाद 5 साल तक यहां एक भी ईंट किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं रखी है, ग्राम प्रधान हरिओम मद्धेशिया, शिव नारायण प्रजापति ,डॉ एके वर्मा ,सुनील मद्धेशिया ,पप्पू चौहान ,दयाशंकर जयसवाल कमलेश यादव आदि लोगों ने इस विकास कार्य के साथ अपने विधान परिषद सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नाली निर्माण की भी मांग का लिखित ज्ञापन भेजाl