अद्भुत होगा श्याम बाबा का तृतीय विशाल कीर्तन महोत्सव

श्री श्याम सांवरिया दीवाने मंडल परिवार द्वारा आयोजित तृतीय विशाल श्याम जागरण के उपलक्ष पर आज 14 फरवरी को सोम बाजार सेक्टर 45 में विशाल श्याम बाबा निशान यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे जिसमें 56 भोग भी बांटा गया और मुख्य आकर्षण श्याम बाबा रहे ढोल नगाड़ा एक डीजे के साथ यह यात्रा निकाली गई।
15 फरवरी 2025 को शाम 5:00 बजे से श्याम बाबा का अद्भुत तृतीय विशाल कीर्तन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य आकर्षण श्याम बाबा होंगे। इस मौके पर संजय पांडे महेश चंद्र गुप्ता अर्जुन सिंह चंदन पांडे अभिषेक गुप्ता गोपाल गुप्ता सुनील पटेल अभिषेक मिश्रा धर्मेंद्र शर्मा आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे।