सभी आयु वर्गों के लिए लगे फिजियोथेरेपी और वेलनेस कैंप का हुआ सफल समापन

सभी आयु वर्गों के लिए लगे फिजियोथेरेपी और वेलनेस कैंप का हुआ सफल समापन

नोएडा: डॉ. कंचन भारद्वाज ने कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने 3 अगस्त 2025 को सेक्टर 100 नोएडा में एक फिजियोथेरेपी और वेलनेस कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन और संचालन किया। इस कैंप का उद्देश्य बच्चों, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों में मस्कुलोस्केलेटल स्वास्थ्य, आसन जागरूकता, फिटनेस और निवारक देखभाल को बढ़ावा देना था।

इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के 50 से अधिक व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैंप का नेतृत्व अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट की एक टीम ने किया, जिन्होंने निम्नलिखित कार्य किए:
आसन संबंधी जांच और चाल विश्लेषण, बच्चों में चपटे पैरों और घुटनों के बल बैठने की जांच, फिटनेस और लचीलेपन का आकलन,रीढ़ की हड्डी का संरेखण और एर्गोनॉमिक जांच।

बच्चों के आसन और स्कूल बैग के एर्गोनॉमिक्स पर अभिभावक शिक्षा सत्र।
व्यायाम प्रदर्शन और जीवनशैली संबंधी सुझाव।
बुजुर्ग प्रतिभागियों के लिए गिरने से बचाव की रणनीतियाँ और गतिशीलता संबंधी सुझाव।

डॉ. संजीव झा (पीटी), डॉ. रुचि वार्ष्णेय (पीटी), डॉ. स्मिता सिंह (पीटी) और आईएपीडब्ल्यूसी यूपी टीम का आभार