नोएडा पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न चोरी की घटनायों से संबंधित 07 लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन, 01 स्मार्ट वाच, 06 लैपटाप चार्जर, 02 ईयरबड्स, चोरी की घटना से संबंधित 01 चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।
पी.जी. रायपुर सेक्टर-126 निवासी द्वारा थाना पर सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा 24 मई की सुबह उनके पीजी स्थित रूम से लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। इसके अलावा उनके पड़ोस में रहने वाली उनकी महिला साथियों के भी लैपटॉप व मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये है। इस सूचना पर थाना सेक्टर-126 द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया |
उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान करीब 80-90 सी.सी.टी.वी कैमरों की फुटेज का अवलोकन करते हुए अभियुक्तों की पहचान की गई। आज दिनांक 01 जुन को गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से थाना क्षेत्र के पुश्ता रोड रायपुर गाँव के सामने से चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेन्डर प्लस बिना नंबर प्लेट पर सवार दो अभियुक्त मो0 इमरान सुशील कुमार उर्फ टेरा को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से थाना सेक्टर-126 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/24 धारा 380 भादवि से संबंधित 02 लैपटॉप व 03 मोबाइल फोन व अन्य थाना क्षेत्रों की घटनायों से संबंधित 05 लैपटाप, 16 विभिन्न कंपनीयों के मोबाइल फोन, 01 स्मार्ट वाच, 02 ईयरबड्स, 06 लैपटॉप चार्जर, 02 मोबाइल चार्जर आदि एवं 02 अवैध तमंचे .12 बोर बरामद हुए है। वादिया (महिला व उनकी महिला साथियों) द्वारा पुलिस की तत्परता से की गई कार्यवाही की काफी प्रशंसा की जा रही है |
मिली जानकारी अनुसार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो अधिकांश गर्मीयों के दिनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि रात्रि के समय कुछ लोग गर्मी के कारण अपने पीजी व अन्य किराये के कमरों को खोलकर सोते है। दोनों अभियुक्त रात्री में 02 बजे से प्रातः 06 बजे के बीच अधिकांश घटनायों को करते है। दोनों अभियुक्त ऐसे कमरों को घूम-घूमकर देखकर दबे पांव लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान को चोरी कर ले जाते है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अब तक लगभग 35-40 लैपटॉप व 100 से अधिक मोबाइल फोनों को चोरी कर बेच चुके है। इनके द्वारा बेचे गये चोरी के माल के संबंध में भी विस्तृत जानकारी की जा रही है ।