क्रिस्टल पाठशाला और ANP ग्लोबल ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण संस्थान की शुरुआत की

क्रिस्टल पाठशाला और ANP ग्लोबल ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण संस्थान की शुरुआत की

नोएडा सेक्टर-15 में रोजगार की दिशा में नवाचार

नोएडा। युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत क्रिस्टल पाठशाला और ANP ग्लोबल ने संयुक्त रूप से नोएडा सेक्टर-15 में एक नए प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में संस्थान के निदेशक राहुल पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां युवाओं के लिए एंकरिंग, एडिटिंग, ग्राफिक्स, एविएशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्पोकन इंग्लिश, कैमरा ऑपरेशन और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करवाए गए हैं। इन कोर्सेस की मदद से छात्र-छात्राएं शीघ्र ही रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

संस्थान की सह-निदेशक और प्रसिद्ध इमेज कंसल्टेंट काजल बंसल ने कहा कि “एविएशन और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थी कॉर्पोरेट क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में अपना करियर बना सकते हैं। पहले से ही संस्थान के कई छात्र HCL, iEnergizer, TCS, Wipro  ,Indio, air india  जैसी नामी कंपनियों में कार्यरत हैं।”

संस्थान के मीडिया निदेशक अभय रंजन ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए मीडिया इंडस्ट्री के जाने-माने एंकर और विशेषज्ञों को जोड़ा गया है। इनमें राहुल कुमार, संदीप अग्रवाल, रवि सिंह, नैन्सी गौतम, अस्मिता सिंह राजपूत जैसे नाम शामिल हैं, जो विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव के साथ प्रशिक्षित करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास न केवल स्थानीय युवाओं को उद्योग और मीडिया क्षेत्र की ओर उन्मुख करेगा, बल्कि उन्हें व्यावसायिक कौशल विकसित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की राह भी प्रशस्त करेगा।