सफल रहा कार्यक्रम "एक कदम - पढाई की ओर"

Wनोएडा।PNI News। अद्विक आर्या सेवा संस्था द्वारा सेक्टर 22 स्थित चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व असहाय बच्चों के लिए संचालित चैलेंजर्स की पाठशाला में "एक कदम - पढाई की ओर" कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें निम्न वर्ग के लोग जोकि कूड़ा बिनते हैं, रेहड़ी पटरी लगाते हैं, घरो में साफ- सफाई का काम करते हैं, उनके बच्चे जोकि स्कूल नहीं जा पाते हैं उनको शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

संस्था के अध्यक्ष अतुल मिश्रा ने बताया कि इस तरह का यह हमारा कार्यक्रम लगभग माह में दो बार होता है।
चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक श्री प्रिंस शर्मा जी ने बताया कि शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है जो की समाज के इस वर्ग को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकता है।

आज के इस कार्यक्रम में लगभग 75 बच्चो ने भाग लिया, जिसमें हमने बच्चों को बुक्स, कॉपी, पेंसिल-रबड़, कलर, जमेट्री बॉक्स का वितरण किया और बच्चों के खाने पीने की व्यवस्था की। हमारा प्रयास है कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर सके और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सके तो हम अपना प्रयास सफल समझेंगे।
इस अवसर पर चंद्र कांत मिश्रा, विजय कांत मिश्रा, सतनाम, बीनू शर्मा, शिवराज सिंह, अन्नू सिंह, गरिमा मिश्रा, पुनीत आर्य, अभिषेक रघुवंशी, आंचल, राजा भारद्वाज, मीनू शर्मा, आशीष चौहान, अर्पित मिश्रा, अजीत मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे