मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की मौत, ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार

मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार की मौत, ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार

गाज़ीपुर - बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसराजपुर जयरामपुर मार्ग पर मंगई पुलिया के पास मगंलवार की देर शाम 8 बजे मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से तियरा गांव निवासी बाइक सवार मोहित चौहान गम्भीर रूप से घायल हो गया और घटना के बाद चालक मय ट्रैक्टर समेत फरार हो गया वहीं घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

मोहित चौहान पुत्र लालचंद्र चौहान उम्र 35 वर्ष अपने घर तियरा से अपने ससुराल रामपुर जीवन मोटर साइकिल से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार में आ रही सामने से मिट्टी लदे ट्रैक्टर के चपेट में आ गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद जब तक लोग जुटते ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई थे मृतक घर पर ही रहकर मजदूरी करके घर चलाता था। इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष अशोक  मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता लालचंद चौहान के तहरीर प्राप्त हुआ है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है जांच की जा रही है।