साईकिल सवार अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला शव

साईकिल सवार अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला शव

गाज़ीपुर - मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पड़ीता में सड़क किनारे अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने से मचा हड़कंप।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने में जुट गई। मृतक की पहचान देवानंद राम उम्र 45 वर्ष के रूप में मरदह के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि देवानंद राम साइकिल से रोज सुबह मऊ जाया करते थे और रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे मंगलवार की देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजन काफी खोज बिन में जुटे ही थे तभी बुधवार की तड़के सुबह शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई यह संदेह जताया जा रहा है कि वह साइकिल से आते समय अनियंत्रित होकर गिर गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई । इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि मृत अधेड़ की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।