युवा संघर्ष सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कला व शिल्पकला प्रतियोगिता

युवा संघर्ष सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित कला व शिल्पकला प्रतियोगिता

नोएडा। सेक्टर 45 में स्थित आदर्श ज्ञान वाटिका विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रतियोगिता की गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में बच्चों ने बेकार पड़ी हुई प्लास्टिक की बोतल तथा सामान इस्तेमाल कर उन्हें पक्षियों के आशियाने तथा उनके खाने-पीने वाले बर्तनों के रूप में प्रदर्शित किया।

पक्षियों के आशियाने पेड़ जंगल आदि को काटकर हमने तो अपने लिए शहर बसा लिया लेकिन उन बेजुबान पक्षियों का क्या,
क्या उनके लिए समाज की कोई जिम्मेदारी नहीं है ?

पर्यावरण से हमने तो बहुत कुछ लिया लेकिन हमने पर्यावरण को क्या दिया यह सवाल आप खुद से पूछिए और इस सवाल की गंभीरता को समझते हुए आज एक प्रण लीजिये की आप पेड़ पौधे लगाऐं उनकी सुरक्षा करें गंदगी न फैलाएं तथा पक्षियों के लिए अपनी छतों पर दाना पानी की व्यवस्था करें।

आज के कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सदस्य प्रशांत यादव, पवन यादव, सचिन गुप्ता, सोनू झा, गोपाल गुप्ता, अंजलि सचदेवा, दिनेश, दीपक मिश्रा, दीप चौधरी, निशू उपाध्याय, अर्पित अग्निहोत्री, पंकज मिश्रा, रेखा चौहान, नूतन चौहान, ब्रह्मजीत सिंह तथा समस्त विद्यालय के छात्र आदि लोग उपस्थित रहे।