आईएमएस में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

आईएमएस में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। शनिवार को आयोजित इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बतौर वक्ता एयरो एकेडमी ऑफ एविएशन साइंस एण्ड मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ. दिवाकर गोयल, भारत एवं साउथ कोरिया बिजनेस काउंसिल की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. प्रीति अधव, न्यू टेक बायोसाइंसेज इंक के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉ. वेंकट हर्षवर्धन रेड्डी, शिक्षाविद् डॉ. परिन सोमानी के साथ आईएमएस की डीन डॉ. मंजू गुप्ता ने अपने विचार प्रकट किए।

अपने विचार प्रकट करते हुए डॉ. दिवाकर गोयल ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था और डिजिटल दुनिया में जीडीकेपी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ग्रोथ डोमेस्टिक नॉलेज प्रोडक्ट (जीडीकेपी) राष्ट्रीय शिक्षा मंच के निर्माण की सुविधा प्रदान करता है। भविष्य में यह भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने के साथ-साथ जीडीपी और निजी निवेश की उचित भूमिका को बढ़ावा देगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रीति अधव ने जीडीकेपी को भारतीय ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण माना।
आईएमएस की डीन डॉ. मंजू गुप्ता ने संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी अतिथि, शिक्षक एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, ओमान, ईरान, तुर्की, रोमानिया, नाइजीरिया, ब्राजील, मैक्सिको, आयरलैंड, ट्रुनेशिया, एवं ब्राजील के साथ-साथ भारत के विशेषज्ञों ने अपने-अपने विचार प्रकट कए। वहीं देश भर से 60 शिक्षक एवं छात्रों ने रिसर्च पेपर प्रेजेंट किया, साथ ही 90 शिक्षक एवं छात्रों ने अपने-अपने एब्सट्रैक्ट की प्रस्तुति दी।