मनीष गुप्ता बने आईआईए नोएडा चैप्टर के नए चेयरमैन

मनीष गुप्ता बने आईआईए नोएडा चैप्टर के नए चेयरमैन

नोएडा। आईआईए एक लोकतान्त्रिक उद्यमी संघठन है जिसमे प्रतिवर्ष चैप्टर पदाधिकारियों का चुनाव किया जाता है | इस वर्ष २०२२-२३ के लिए नोएडा चैप्टर का कार्यभर श्री मनीष गुप्ता को दिया गया है | नए चैप्टर चेयरमैन का मनोनयन केंद्रीय कार्यकारिणी एवं वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष की सम्मति से संपन्न हुआ जिसमे मनीष गुप्ता जी की आगामी सत्र का चेयरमैन नियुक्त किया गया है | इस आशय की जानकारी केंद्रीय कार्यालय से लिखित पत्र के रूप मैं प्राप्त हुई।

मनीष गुप्ता के चेयरमैन नामित होने नोएडा चैप्टर के संस्थापक सदस्य कुलमणि गुप्ता, निवर्तमान चेयरमैन राहुल जैन, वरिष्ठ सदस्य नवीन गुप्ता, साहिल कुमार, आशीष वैश, अनुज जैन एवं समस्त कार्यकारिणी ने मनीष गुप्ता को शुभकामनायें दी।