स्ट्रीट डॉग्स की समस्या को लेकर डीडीआरडब्लूए ने की प्राधिकरण के साथ बैठक

स्ट्रीट डॉग्स की समस्या को लेकर डीडीआरडब्लूए ने की प्राधिकरण के साथ बैठक

नोएडा।PNI News। डीडी आरडब्लूए कि नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ स्ट्रीट डॉग की समस्या पर एक डिटेल्स मीटिंग नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 बोर्ड रूम में आयोजित करी गई मीटिंग की अध्यक्षता नोएडा प्राधिकरण से श्री इंदु प्रकाश द्वारा करी गई।

प्राधिकरण के अनुसार नोएडा शहर में कुत्तों के समाधान हेतु दो एजेंसी या कार्यरत है जो हर महीने 1000 कुत्ते की नसबंदी करती है।

मीटिंग में डीडी आरडब्लूए द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि कुत्तों की समस्या के समाधान हेतु डीडी आरडब्लूए द्वारा एक रोस्टर बनाया जाएगा जिसके तहत कुत्तों की नसबंदी करी जाए जिसे नोएडा प्राधिकरण द्वारा सर्वसम्मति से माना गया।

मीटिंग मैं नोएडा प्राधिकरण की ओर से इंदु प्रकाश और एस. सी. मिश्रा सम्मिलित हुए और डीडी आरडब्लूए समिति की ओर से अध्यक्ष श्री एमपी सिंह जी, मुख्य सलाहकार सुशील अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सेक्रेटरी अनिल खन्ना, एसपी चौहान, संजय मावी प्रमोद वर्मा, सुधीर सूद , महिपाल सम्मिलित हुए साथ ही कुत्तों की समस्या के निवारण हेतु दोनों एजेंसी जो कुत्तों की नसबंदी करती है और तीसरी एजेंसी जो स्टेट ऑफ को सेंटर पर रखती है भी सम्मिलित हुई।

दोनों समितियों के नाम:जेड

एनिमल इंडिया ट्रस्ट से है जिनका नोवा मोबाइल नंबर 85270 70192 और दूसरी एजेंसी जिसका नाम ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी जिस की ओर से श्री डॉक्टर गब्बर सिंह जी सम्मिलित हुए जिनका मोबाइल नंबर 97824 68554 है

एजेंसी जो एसपीए की जगह नियुक्त करी गई है जिसका संचालन अनुराधा डोगरा द्वारा किया जाता है जिनका हेल्पलाइन नंबर 9999 352 343 है