जीबीआईए टीम ने की बिजली समस्या पर चर्चा

नोएडा। ग्लोबल बिज़नेस इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (जीबीआईए) के पदाधिकारियों ने सेक्टर-16 स्थित बिजली विभाग में बिजली की समस्या को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ट अधिकारी वी. एन. सिंह चीफ़ इंजीनियर और उनकी टीम के समक्ष रखा।
चीफ़ इंजीनियर वी. एन. सिंह ने तुरंत समस्याओं को नोट किया व अपने अधिकारियों से बात करके समस्याओं पर उचित कार्यवाही करवा कर उन्हें निरस्त करवाने का आश्वाशन दिया।
ग्लोबल बिज़नेस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव दीपक श्रीवास्तव ने अपनी टीम सहित समस्त बिजली विभाग के पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया।
ग्लोबल बिज़नेस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जीबीआईए) की मीटिंग की अध्यक्षता आशीष शर्मा ने की। इस अवसर पर जीबीआईए सचिव दीपक श्रीवास्तव, अरुण गुप्ता, सचिन कटारिया, हरीश मदान, रोहित शर्मा, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।