सनातन संस्था द्वारा दिल्ली की स्वयंसेवा संस्था गॉड गिव्स एवरीथिंग में गरीब बच्चों को की पुस्तकें एवं नोटबुक वितरित
दिल्ली।। सनातन संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न समाजोपयोगी कार्य किए जाते हैं जैसे नैतिक मूल्यों पर विद्यार्थियों के लिए प्रवचन, सर्वसामान्य लोगों के लिए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यशाला व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यशाला, वृक्षारोपण, पर्यावरण यात्रा (जुलूस) में सहभाग, दीन लोगों को अन्नदान, दीन लोगों को कपडों का वितरण, गरीबों के लिए निःशुल्क रक्त की जांच, गरीबों के लिए निःशुल्क दंतचिकित्सा तथा गरीबों के लिए निःशुल्क नेत्रचिकित्सा इत्यादि।

इसी क्रम में संस्था के कार्यकर्ताओं कु कृतिका खत्री, अधि. श्रीमती अमिता सचदेवा और श्री प्रतीक यादव जी द्वारा गीता कॉलोनी, दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था "गॉड गिव्स एवरीथिंग" के लगभग 50 बच्चों को नोटबुक तथा व्यक्तिगत विकास संबंधित पुस्तकों का वितरण किया गया । ये पुस्तकें तथा नोटबुक संस्था द्वारा बच्चों में व्यक्तित्व विकास हो तथा उन्हें पढ़ाई में भी सहायता हो, इस दृष्टि से किया गया। संस्था के इस प्रयास की हम सराहना करते हैं, ऐसा अभिमत "गॉड गिव्स एवरीथिंग" के प्रबंधक, श्री आशीष गुप्ता जी ने व्यक्त किया।


