आईआईए ने किया रेखा शर्मा को उनकी उद्यमियों के प्रति अथक और निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित

नोएडा।PNI News। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन - नॉएडा चैप्टर ने रेखा शर्मा को उनकी उद्यमियों के प्रति अथक और निस्वार्थ सेवा के लिए दिया सम्मान प्रतीक।
आईआईए नोएडा के अध्यक्ष राहुल जैन के अनुसार कोई भी देश तरक्की के शिखर पर नहीं पहुँच सकता जब तक उसकी महिलाएं कन्धा से कन्धा मिला कर ना चले। बिज़नेस के क्षेत्र में भी महिलाओं का योगदान अतुलनीय एवं सहरनिये है। नारी है तो कल है।

आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल का कहना है की महिलाओं ने पुरुष प्रधान और रूढिवादी समाज के बीच रहते हुए हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए खुद की पहचान बनाई, फिर वह चाहे सिनेमा हो, राजनीति हो अथवा उद्योग जगत ह। ऐसी तमाम प्रतिभाशाली और सफल महिलाओं ने इतिहास में अपनी सफलता दर्ज कराई और दुनिया को दिखा दिया कि वे कुछ भी कर सकने में सक्षम है।