फिल्मों में करियर से रूबरू हुए आईएमएस के छात्र

फिल्मों में करियर से रूबरू हुए आईएमएस के छात्र

नोएडा।PNI News। आईएमएस नोएडा ने जनसंचार विभाग के छात्रों को फिल्मों में करियर से रूबरू कराया। कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि फिल्म अभिनेत्री अनारा गुप्ता ने छात्रों को अभिनय की बारीकियों से अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने फिल्मी धुनों पर थिरक कर अपनी अदाकारी से मंत्रमुग्ध किया।
संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेत्री अनारा गुप्ता ने बताया कि जनसंचार के छात्रों के लिए पत्रकारिता के साथ-साथ टीवी एवं फिल्मों में भी अपार संभावनाएं है। छात्र स्क्रिप्ट लेखन, कैमरा हैंडलिंग, फिल्म डायरेक्शन, अभिनय, एडिटिंग एवं वाइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की डीन डॉ. मंजू गुप्ता ने बताया कि आज के कार्यक्रम में जनसंचार के छात्र फिल्म अभिनेत्री अनारा गुप्ता से रूबरू हुए। साथ ही छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान एक अभिनेता के संघर्ष की कहानी को जाना। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए डांस प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने ग्रुप एवं सोलो परफॉरमेंस से सबका दिल जीता। वही कार्यक्रम के अंत में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राज मिश्रा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में छात्रों को सिनेमा जगत का हिस्सा बनने एवं फिल्मों में अवसर के दायरे को जाना।