आईटेक विजन एवं ईएनटी सेंटर ने किया निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

शिविर का आयोजन निवासियों की आंख और कान, नाक, गले से संबंधित बीमारियों की पहचान और इलाज के लिए किया गया था।
नोएडा। शिविर का आयोजन निवासियों की आंख और कान, नाक, गले से संबंधित बीमारियों की पहचान और इलाज के लिए किया गया था। कैंप के मुख्य अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नगर जिंहोने कैंप में आकार टीम और लोगो का प्रोत्साहन बढाया। उन्होने कहा की वे दादरी क्षेत्र में ऐसे और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने में आईटेक विजन एवं ईएनटी सेंटर का पूरा सहयोग करेंगे तकी ज्यादा से ज्यादा दादरी निवासियों तक किफायती और अच्छी गुणवत्ता की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो पाए।

डॉ विवेक कुमार पाठक, वरिष्ठ ईएनटी कंसलटेंट, आईटेक ईएनटी सेंटर, ने कान, नाक, व गले से संबंधित समस्या वाले लोगों की जांच की और उनकी बीमारी के अनुसार इलाज का परामर्श दिया।

शिविर में क्षेत्र के लोगों ने आंख से संबंधित परेशानियां जैसे आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग तथा चश्मा जांच भी कराया।

118 लोगों की स्क्रीनिंग हुई जिसमें 11 लोगों की आँखों में मोतियाबिन्द पाया गया और इन्हें जल्द ऑपरेशन की सलाह दी गई। और 13 लोगों को ईएनटी रोग संबंधित समस्या थी इन्हें भी आईटेक विजन एवं ईएनटी सेंटर रैफर किया गया।
आईटेक विजन एवं ईएनटी सेंटर के संचालक श्री अमित प्रकाश सिंह ने बताया कि भविष्य में भी लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जाएगा, ताकि सभी वर्ग के मरीजों को चाहे वह गरीब एवं जरूरतमंद क्यों न हो, उन्हे समय पर निदान और उचित उपचार मिल सके
कैम्प में चश्मे का वितरण भी किया गया।
आईटेक विजन एवं ईएनटी सेंटर दिल्ली एनसीआर के सबसे अच्छे आँखों के अस्पतालों में से एक है। इसके नोएडा गाजियाबाद और दिल्ली में 10 सेंटर हैं।
इस अस्पताल में आंख और कान, नाक, गले से संबंधित सभी बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यहाँ सबसे अच्छे और काबिल डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं। इस अस्पताल में आँखों से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज करने के लिए नवीनतम चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं।
आईटेक विजन सेंटर में अब उत्कृष्ट ईएनटी सेवाएं भी अनुभवी और वरिष्ठ डाक्टरों की टीम द्वारा उपलब्ध है।