किसान अब अपनी बात भी सरकार से नही कह सकता - राजेन्द्र यादव

किसान अब अपनी बात भी सरकार से नही कह सकता - राजेन्द्र यादव

नोएडा।PNI News। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के निवास ग्राम गढ़ी चौखण्डी सेक्टर 121 नोएडा गौतम बुद्ध नगर से एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर भारत बंद का समर्थन करने के लिए जा रहे किसानों को पुलिस ने घर पर रोक दिया। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि किसान अब अपनी बात भी सरकार से नही कह सकता किसान लगभग 120 दिनों से दिल्ली के आसपास अपनी मांगों को लेकर धरनारत हैं पर जितना जोर सरकार किसानों को रोकने में लगा रही हैं उससे कम जोर लगाने पर इस समस्या का समाधान हो जाता।

पिछले कुछ दिनों से भारत सरकार द्वारा कृषि बिल में जो खामिया है उनके विरोध में किसान इस गर्मी में सड़क पर है अपनी खेती का काम छोड़ कर भारत सरकार की तरफ उम्मीद भरी नजर से देख रहा है कि सरकार उसका दर्द समझे।ये वही किसान है जो खेत मे चोट लगने पर मिट्टी को दवा बना लेता है। तो सोचो कि दर्द कितना होगा और घाव कितना गहरा होगा जो दिल्ली तक इलाज के लिए आकर सड़क पर पड़े है। अब्दुल कादिर एसीपी सेंट्रल जोन ने पहुंचकर ज्ञापन लिया तथा सभी किसानों से शांति बनाने की अपील की ओर कहा कि हम सरकार तक आपका दर्द ज्ञापन के माध्यम से जरूर पहुचायेंगे।

इस मौके पर गौरव यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रमोद सरायघासी पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष, महावीर शर्मा रणबीर प्रधान, धर्मपाल प्रधान, राजपाल यादव, जयप्रकाश यादव, देवेंद्र यादव, पोई यादव बबलू यादव, अमित विकास विष्णु तिवारी, नितिन तरुण अधिक संख्या में किसान मौजूद रहे।