सरकार को किसानों के साथ खड़े होने की सख्त जरूरत है - चौ बाली सिंह

नोएडा।PNI News। किसान एकता संघ के सदस्यों ने राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में असमय हुई तेज बारिश के कारण किसान को फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर चौधरी बाली सिंह ने कहा की किसान पहले ही महंगाई की मार एवम् उनकी फसलों का उचित मूल्य ना मिलने पर दुखी है और अब इस घटना से बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। सरकार को आज प्रदेश के किसानों के साथ खड़े होने की सख्त जरूरत है।
महानगर अध्यक्ष कमल यादव ने कहा की सरकार किसानों की हुई बर्बाद फसलों के मुआवजे के नाम पर चंद पैसे देकर खानापूर्ति ना करे बल्कि उनका उचित मूल्य किसानों को दे।
इस अवसर पर पप्पू प्रधान, ललित अवाना, राजेश अंबावता, शशि अंबावता, राधे अवाना, सुमित अंबावता, कवित गुर्जर, गौरव अंबावता आदि मौजूद थे।