नेफोमा की लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस महज़ बारह घंटे में पहुँचा रही है जीवन रक्षक आक्सीजन

नेफोमा की लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस महज़ बारह घंटे में पहुँचा रही है जीवन रक्षक आक्सीजन

ग्रेटर नोएडा।PNI News। आक्सीजन की पूर्ति के लिए मुहिम तेज हो चुकी है जिसमें नेफोमा टीम ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सहयोग से बीएचईएल आक्सीजन प्लांट हरिद्वार तक गैस की आपूर्ति की समस्या का निवारण के लिए ख़ाली सिलेंडर भेज रही है जो बारह घंटे के अंदर वापस आ रहे है।

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय द्वारा बताया गया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहियोग़ से नेफोमा की लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस चौथी बार आज सुबह भरे हुए सिलेंडर लेकर वापिस चुकी है जो कि विभिन्न सोसायटी में चल रही L1 सुविधा दे रहे है तथा सोसायटी में आक्सीजन की कमी को पूरा कर रहे है। बता दे कि कल देर रात नेफोमा टीम द्वारा इन सिलेंडर को अत्यंत आवश्यक माँग को देखते हुए सोसाइटी के कोविड मरीज़ों के लिए ट्रक हरिद्वार भेजा था जिसमें कई ग्रेटर नॉएडा की सोसाईटी भी शामिल है।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की हमसे नॉएडा एक्सटेन्शन, ग्रेटर नॉएडा के सोसाइटी के एओए/आरडबल्यूए के सभी जागरूक प्रतिनिधियों की रिक्वेस्ट आ रही है जो अपनी सोसाईटी में यह सुविधा दे रहे है।

प्रतिनिधियों विवेक रमन , मंजुल यादव, कपिल बिष्ट, राजीव, सुब्रत, वसीम अंसारी, भास्कर मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, अनूप कुमार सोनी, सपन रस्तोगी, तन्मय, गैलिक्सी नोर्थ ऐवनू गार्ड मुकेश की अहम भूमिका है।