राम हमारे आदर्श पुरुष है : हरिश्चंद्र भाटी

राम हमारे आदर्श पुरुष है : हरिश्चंद्र भाटी

नोएडा। श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी सेक्टर 46 के द्वारा मंगलवार को रामलीला के दूसरे दिन रामलीला के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि राम हमारे आदर्श पुरुष है, राम का बड़ा त्याग था, जब उन्होंने पिता की आज्ञा का पालन किया और 14 साल जंगलों में रहकर जीवन व्यतीत किया, वहीं बाली का वध कर सुग्रीव को न्याय दिलाया तथा लंकेश्वर के साथ नीतिगत लड़ाई लड़ी और सत्य की जीत प्राप्त की। भगवान श्री राम ने मर्यादा का पालन करते हुए माता सीता के लंका से लौटने के बाद आदर्श परीक्षा लेते हुए अग्नि परीक्षा ली, रामलीला एक ऐसा मंच है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है।

रामलीला के दूसरे दिन रामलीला संयोजक पंडित कृष्ण स्वामी ने बताया कि रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ। इतना ही नहीं मंगलवार को रामलीला में साधुओं का समूह गान, मारीच-सुबाहु दरबार, साधुओं को प्रताड़ित करना, विष्णु अवतार की घोषणा,श्री राम जन्म , वशिष्ट जी द्वारा नामकरण, बाल लीला, विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध ,सुबाहु वध, मारीच वध की लीला का मंचन किया गया। 

इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों और रामलीला देखने आए रामलीला के दर्शकों का स्वागत किया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के चेयरमैन मनोज अग्रवाल सीएम डी प्रिया गोल्ड , वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन , पूनम सिंह, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल , महासचिव गिर्राज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सीए मनोज अग्रवाल, पं कृष्णा स्वामी, संजय गोयल, आलोक गुप्ता, गौरव कुमार यादव, रामवीर यादव , अशोक गोयल, विकास बंसल , संदीप अग्रवाल, सुशील कुमार सिंघल, पीयूष गोयल, कार्तिक मिश्रा, सुशील गुप्ता, पीयूष द्विवेदी, शरद कुमार सिन्हा, अभिषेक जैन, डॉ कपिल सिंघल, कुलदीप गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, गौरव मित्तल, पवन अग्रवाल, नवीन सोनी, सौरभ अग्रवाल, बिमलेन्दु कुमार, सुनील जैन, गौरव छावड़ा, श्रीधर गोयनका, राम अवतार सिंह, अखिल जैन, विजय अग्रवाल, अरुण गोयल, विकास जैन, दीपांशु अग्रवाल आदि मौजूद थे।