भ्रामक ख़बर फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही - बिरनो थानाध्यक्ष

गाजीपुर मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए बिरनो थाना परिसर में मगंलवार की देर शाम पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमे क्षेत्र के प्रवुद्धजनों ने भाग लिया। क्षेत्रों में मोहर्रम में किसी प्रकार का विवाद न हो इसका आह्वान किया गया।
इस मौके पर थाना ध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह का कानून उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। और भ्रामक ख़बर या अराजकता करने वालों शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हमारे लिए सभी लोग बराबर हैं। त्योहार प्रेम का प्रवाह है। आपसी मेलजोल से सभी लोग त्योहार मनाएं। हल्का के सिपाहियों को क्षेत्र में होने वाले मोहर्रम की जानकारी लेने का आदेश दिया। ताजिया के रास्ते में पड़ने वाले बांस बल्ली और नाली जैसी समस्याओं को शिकायत मिलने पर अति शीघ्र दूर किया जाएगा अगर किसी भी प्रकार की वाद विवाद की सूचना मिलती है तो संबंधित पर कार्यवाही भी किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।