नवरात्रों में मीट की दुकानों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

नवरात्रों में मीट की दुकानों को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

आगामी सनातन पर्व नवरात्रि ने मास मदिरा की दुकानों को बंद करने हेतु जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था व विश्व हिंदू महासंघ के संयुक्त तत्वधान में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम उप कलेक्टर श्री वेद प्रकाश पांडेय जी को ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान दीपांशु शर्मा (संस्थापक जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था) ने बताया कि आगामी 22 सितम्बर से नवरात्रि पर्व प्रारम्भ हो रहे रहे जिसका हिंदू समाज में एक आस्था का अलग ही महत्व है इस पर्व पर सभी भक्तजन मां दुर्गा की आस्था भाव हेतु 9 दिनों तक उपवास रखते है ऐसे में हमारी माता बहने आदि भक्तजन धार्मिक स्थल मंदिर आदि भी जाते है और माता की ज्योत भी लाते है ऐसे में मुख्य मार्गो में कुछ मास मदिरा की दुकानें पड़ जाती जिससे कि माता की ज्योति आदि खंडित हो जाती है।

वहीं विपिन चौधरी (जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ) ने बताया कि नवरात्रि पर्व हम सभी भक्तजनो में आस्था की एक अलख जगाता है और हम सभी को भक्ति के मार्ग से जोड़ता है।

इस मौके पर अनमोल सहगल,मनीष राणा,सरजीत खारी(महामंत्री),जिला संरक्षक जेपी शर्मा ,जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी जिला, महामंत्री सरजीत खारी, जिला कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।