तीन वर्षों में 100 के करीब सैनिटरी पैड वैंडिंग मशीन व इंसीनेटर दे चुके हैं डॉ राजन कुमार

तीन वर्षों में 100 के करीब सैनिटरी पैड वैंडिंग मशीन व इंसीनेटर दे चुके हैं डॉ राजन कुमार

नोएडा।PNI News। श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा राजकीय महाविद्यालय, बी बी नगर, बुलंदशहर में बालिकाओं को स्वास्थ्य व स्वछता की और जागरूक करने के लिए स्कूल परिसर में इस्तेमाल हेतु सैनिटरी पैड वैंडिंग मशीन व इंसीनेटर दिया गया।
इस मशीन में दो रूपये का सिक्का डालकर एक पैड निकाला जा सकता है। इससे मेडिकल व जनरल स्टोर जाने की ज़रुरत नहीं पडेगी व केवल दो रूपये में एक सेनेटरी पैड ले सकेंगी।

लड़कियों में सैनिटेशन व हेल्थ अवेरनेस बढ़ाने और उनकी झिझक मिटाने के लिए डॉ राजन कुमार पिछले तीन वर्षों में 100 के करीब सैनिटरी पैड वैंडिंग मशीन व इंसीनेटर दे चुके हैं। स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर ज़ीनत ज़ैदी जी के कहने पर उनकी स्कूल की अध्यापिका श्रीमती नेहा नैनवाल के सपुर्द सैनिटरी पैड वैंडिंग मशीन व इंसीनेटर दिया गया।