फैशन शो में सुंदरियों ने दिखाया अपना जलवा, सिंगर मोंटू मस्त अली ने किया सबको मंत्रमुग्ध

जेकेके न्यूज चैनल के डायरेक्टर रऊफ अहमद सिद्दीकी समेत कई हस्तियां हुई सम्मानित
नई दिल्ली। (नसीम कुरैशी)। नई दिल्ली के एक आडिटोरियम में खूबसूरत ज्वैल्स आफ इंडिया अवार्ड में दर्जनों मॉडल्स ने रेंपवाक कर सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। यहां पर मशहूर सिंगर मोंटू मस्त व अली ने अपने मधुर कंठ से पंजाबी व हिंदी गीतों को गाकर सभी लोगों को गुनगुनाने व थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस फैशन शो का संचालन खूबसूरत तरीके से फिल्मी गीतों की धुनों पर बालीवुड सिंगर आनंद डॉन द्वारा किया गया। यहां बिजनेसमैन ओम प्रकाश शर्मा ने जेकेके न्यूज चैनल के मुख्य डायरेक्टर रऊफ अहमद सिद्दीकी समेत कई अन्य हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से दिल्ली के ज्वैलर्स नसीम खान, प्रोडक्शन मैनेजर पवन कुमार, संपादक विनोद कुमार, सामाजिक संगठन सोशल जस्टिस फाउंडेशन से डीके मिश्रा, फैशन कोरियोग्राफर जयंत और वसीम, फैशन डिजाइनर प्रीति अग्रवाल व नेहा तुली, गायत्री, शेरे वतन अफगानिस्तान हितेश, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सीमा डोंगरा व पवन कुमार, मेकअप एंड हेयर कश्फी शमेल व आनंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रोग्राम के सफल होने पर यहां उपस्थित रहे मिराज एंटरटेनमेंट ग्रुप के डायरेक्टर युसुफ शेख ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कुल मिलाकर प्रोग्राम बहुत ही कामयाब रहा।