महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

नोएडा: अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग ने बताया कि इस शोभा यात्रा में वैश्य समाज के महापुरुषों महाराजा अग्रसेन, दानवीर भामाशाह, महाराजा टोडरमल, महर्षि च्यवन ऋषि, माता लक्ष्मी एवं राधा कृष्ण की झांकियां के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 से सुबह 10.30 बजे भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा महेश चौहान, सांसद प्रतिनिधि संजय वाली एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने नारियल फोड़ कर शोभा यात्रा को रवाना किया, यात्रा मंदिर से चलकर डीएम चौक, टेलीफोन एक्सचेंज, हरौला चौराहा, बांस मंडी, स्वानी फर्नीचर चौराहा , मेट्रो हॉस्पिटल, 12 - 22 चौराहा, सुमित्रा हॉस्पिटल, सेक्टर 55-56 होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 पर सम्पन्न हुई।

मुख्य संयोजक सुधीर चंद्र पोरवाल ने बताया कि इस भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा में छह रथ पर सवार सात स्वरूप विराजमान थे और इस शोभा यात्रा का मार्ग में दस जगह स्वागत किया गया, स्वागत करने वालों में नवीन पोरवाल, डॉक्टर शैलेन्द्र पोरवाल, श्रीमती कनक लता पोरवाल- अनिल गोयल, अनिल गर्ग- महेश जिंदल , डी पी गोयल, मुकेश गर्ग, सुशील सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, सतपाल वंशल, डॉ वी के गुप्ता, मनोज गुप्ता एडवोकेट एवं मोहन लाल गुप्ता ने स्वरूपों को तिलक लगा कर, पुष्प माला पहनाकर एवं आरती करके व शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगों को जल पान कराकर स्वागत किया। इस शोभा यात्रा में 150 बाइक, 50 कारो के साथ, 6 बैंड, 2 ढोल, चार घुड़सवार भी शामिल रहे। 

शोभा यात्रा के समापन पर अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग ने शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगों का एवं यात्रा सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन का, संतुष्टि सेवा फाउंडेशन का एवं कृष्णा शाह के नेतृत्व में आए शाह समाज के लोगों का धन्यवाद किया।