बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए विधायक राजेश चौधरी को द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम ने दिया 'अशोक स्तंभ' सम्मान

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए विधायक राजेश चौधरी को द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम ने दिया 'अशोक स्तंभ' सम्मान

श्री रामा कृष्णा धर्मार्थ सेवा संस्थान ने मथुरा मांट तहसील के विधायक राजेश चौधरी को बाढ़ पीड़ितों की सहायता में उनके सराहनीय योगदान के लिए “अशोक स्तंभ सम्मान” प्रदान किया।

संस्थान के महामंत्री प्रवीण पांडे ने विधायक राजेश चौधरी का माल्यार्पण कर उन्हें यह सम्मान भेंट किया। इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि “राजेश चौधरी जी ने बाढ़ के कठिन समय में मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने स्वयं राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई। ऐसे जनप्रतिनिधि समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।” इसी के साथ विधायक राजेश चौधरी ने श्री  रामा कृष्णा धर्मार्थ सेवा संस्थान को इस सम्मान के लिए बधाई दी और कहा कि  द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम  मंदिर निर्माण में हर संभाव प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि मंदिर तक जाने वाली सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाने का  भी आश्वाशन दिया, 

इस अवसर पर संस्था के सदस्य ओमवीर सिंह, राजकुमार शर्मा, ललित मिश्रा, अनीश अहमद, यश चौधरी और डॉ. अनिल पाल भी मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने विधायक को अशोक स्तंभ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उनके जनसेवी कार्यों की प्रशंसा की।

संस्थान के महामंत्री प्रवीण पांडे ने आगे कहा कि “श्री रामा कृष्णा धर्मार्थ सेवा संस्थान समाज के उत्थान और मानव सेवा के लिए निरंतर कार्यरत है। विधायक राजेश चौधरी द्वारा किया गया यह पुनीत कार्य समाज में सेवा भावना और एकता का संदेश देता है।”

कार्यक्रम के अंत में संस्था के सभी पदाधिकारियों ने विधायक को उनके जनहितैषी प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।