विकसित भारत की थीम पर आयोजित होगी चित्रकला प्रतियोगिता विजेता को मिलेंगे 51000

विकसित भारत की थीम पर आयोजित होगी चित्रकला प्रतियोगिता विजेता को मिलेंगे 51000

गौतमबुद्धनगर:  जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अवगत कराया गया की शासन द्वारा सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत ’विकसित भारत’ की व्यापक थीम पर दिनांक को 30 सितम्बर, 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 में प्रातः 09 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों, कला विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि वे कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित कर सकें।   

प्रतियोगिता तीन वर्गों- क्रमशः जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) एवं सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक) एवं सामान्य वर्ग में आयोजित की जायेगी। सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग का चित्रकार/कला प्रेमी प्रतिभाग कर सकता है।

सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक) एवं सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता दिनांक 24 सितम्बर को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-39 में आयोजित की गयी थी। दोनों वर्ग सीनियर वर्ग एवं सामान्य वर्ग को पुनः एक बार अवसर देते हुए दिनांक 30 सितम्बर, 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12 में आमंत्रित किया गया है। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा गौरव त्यागी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन प्रतिभागियों ने दिनांक 24 सितंबर को प्रतिभाग किया था उन्हें पुनः प्रतिभाग करने की आवश्यकता नहीं है।

प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। तीनो वर्गों में पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रूपया 51,000/-, 21,000/- एवं 11,000/- की पुरस्कार राशि के साथ-साथ फ्रेम किये गये प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे।