आधार से जुङी खबर

आधार से जुङी खबर

     गाजीपुर जनपद के इंडियन ओवरसीज बैंक सकलेनाबाद गाजीपुर में आधार कार्ड संशोधन केंद्र व नया बनाये जाने के लिए सुविधा चालू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है वहीं ज्यादातर लोगों का कहना था कि हम लोगों को आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए या तो घंटों लाइन लगानी पड़ती थी या फिर कड़ी मशक्कत के बाद उचित मूल्य से अधिक पैसा देकर संशोधन करवाना पड़ता था क्योंकि बैंक से लेकर लगभग सभी जगहों पर आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है वहीं ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से बहुत से लोगों

का आधार कार्ड जब पहली बार बना तो हिंदी के नाम अंग्रेजी के नाम, पता, पिन कोड आदि मिसमैच हो गया है जिससे बैंक में के० वाई० सी०, वृद्धा पेंशन सहित अनिवार्य जगहों पर दस्तावेज रिजेक्ट कर दिया जा रहा है जिससे लोगों को काफी भटकना पड़ता था लेकिन अब यहां आसानी से बन जा रहा है वही संचालक नीतीश कुमार ने बताया कि यहां शासन के निर्देश पर जो भी सुविधा अवेलेबल है वह लोगों को आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है यहां नियमानुसार नया आधार कार्ड, आधार कार्ड संशोधन, फिंगर लिंक आदि शासन के नियत धनराशि मूल्य पर की जाती है यहां पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है जहां हर कार्य सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक सुचारू रूप से ऑफिशियल समयानुसार चलता है