बरगद की टहनी गिरने से अधेड़ की दबकर हुई मौत

गाजीपुर ,जंगीपुर खेत से काम करके वापस लौट कर बरगद के पेड़ के नीचे आराम कर रहे अधेड़ पर गिरा टहनी दबकर हुई मौत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौली पहेतिया निवासी शंकर राम उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बल्लू राम आज शुक्रवार को दोपहर में पशुओं के लिए चारा काटने के लिए गए हुए थे वापस आते समय वह डीह बाबा के स्थान पर बैठ गए जहां पास में लगा बरगद के पेड़ का टहनी अचानक उनके ऊपर ही आ गिरा जिससे गंभीर चोट की कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई इस घटना के बाद काफी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया मृतक के दो पुत्र अवधेश राम और शेषनाथ राम है और पत्नी कलावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।