एएनएम पाठशाला की आड़ में चल रहा था हॉस्पिटल , हुआ सीज

एएनएम पाठशाला की आड़ में चल रहा था हॉस्पिटल , हुआ सीज

गाजीपुर-  जच्चा-बच्चा मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम के आदेश के बाद जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों और फर्जी तरीके से हॉस्पिटल का संचालन करने वालों पर आपत्ति आ गई है ।

  दुल्लहपुर बाजार के बरनवाल गली में काफी दिनों से भारत कौशल शिक्षण प्रशिक्षण के तहत एएनएम का पाठशाला के आड़ में बकायदा अस्पताल चलाई जा रही थी।जिसमे आधे दर्जन कमरे,बेड,ओपीडी सहित चौकाने वाला कार्य मिला।उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव,सीएचसी प्रभारी डा.योगेंद्र यादव,एस.ओ. शैलेश मिश्रा ने तीन बजे शाम को अचानक ओम साई अस्पताल पर रेड डाला अधिकारियों के पहुंचने से पहले संचालक फरार हो चुका था। अंदर जाने पर आपरेशन थियेटर,ओपीडी,बेड,मिले जहा आंख से लेकर हर आपरेशन होती थी।उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी शिकायत मिली थी जहा फर्जी अस्पताल मिला।चिकित्सक फरार हो गया फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा की मैं गाजीपुर मे हू ।उपजिलाधिकारी ने कहा की अस्पताल का कागज हो तो दिखाओ तो चिकित्सक फोन रख दिया।अस्पताल को सीज किया गया।सीएचसी प्रभारी डा योगेंद्र यादव को थाने पर एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश दिया गया।