मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना में शहिद ग्राम पंचायत में मिला बड़ा गड़बड़ झाला,

मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना में शहिद ग्राम पंचायत में मिला बड़ा गड़बड़ झाला,

गाजीपुर : जखनिया ब्लाक धामूपुर ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान सिकानु राम और रोजगार सेवक की मिली भगत से मुख्यमंत्री दिव्याग आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस गांव में बड़ी संख्या में अपात्रों को आवास का लाभ दे दिया गया है। योजना के तहत गैरकानूनी तरीके से इन लोगों ने इसका फायदा लिया है।

योगी सरकार ने प्रदेश के हर दिव्याग गरीब को अपना घर, पक्का छत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री दिव्याग आवास योजना की शुरुआत की। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है, जिसके अंतर्गत पहली बार लाखों परिवारों को घर मिलने का सपना पूरा किया जाएगा। हालांकि अब इसी मुख्यमंत्री दिव्याग आवास योजना में जानकारी के अनुसार जो लाभार्थी अपात्र है, उनमें से कुछ तो ऐसे हैं, जिनका पक्का है उनका भी आवास बना हुआ था। वहीं, कुछ के पास कई बीघे जमीन तक है। इसके बाद भी इन लोगों ने जुगाड़ और साठगांठ के जरिए योजना का फायदा उठाने का प्रयास किया जा रहा है। सवाल उस प्रशासनिक व्यवस्था पर भी खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे इस महत्वपूर्ण योजना का पैसा गलत ढंग से अपात्र लोगों में बांट दिया गया, अधिकारियों ने क्यों इसकी जांच नहीं की, और योजना का फायदा अमीर लोगों ने उठा लिया, इसलिए अब इस पर धामुपुर गांव के  निवासी अरूण सिंह ने गाजीपुर जिलाधिकारी और जिला परियोजना अधिकारी को शपथ प्रमाण पत्र लगाकर उतर प्रदेश मुख्यमंत्री के टोल फ्री नंबर 1076  जॉच कराने की मांग की है। सामने आया है कि इनकी जांच कराकर शासन की गाइडलाइन अनुसार योजना का क्रियान्वयन करते हुए उस हितग्राही को लाभ दिया जाए जो वास्तविकता में इस योजना का लाभ लेने के लिए हकदार था, वहीं इस गड़बड़ घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, और जिन्होंने गलत ढंग से इस योजना का फायदा लिया या फिर किसी अन्य को दिलाया, उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अपात्र हितग्राहियों से पैसे की वसूली की जाए ,सिर्फ पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाये। ज्ञात हो कि यहां पर मामले की अगर जांच होती है तो धामुपुर ग्राम सभा गांव हितग्राहियों का लाखों रुपए का घोटाला निकल कर सामने आने की आशंका दिखाई दे रही है। इन सभी के पास दिव्याग प्रमाण पत्र फर्जी बनाकर योजना का लाभ ले रहे हैं। रिकु कुमारी, पुत्री बटोर राम सविता कुमारी पत्नि संजीव कुमार , शांति सिंह पत्नि सुरेश सिंह शांति सिंह का पुत्र सरवन सिंह भाजपा का नेता हैं। जो अपनी माता का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर हर बार किसी ना किसी योजना का लाभ लेता है। 2021_22 भाजपा नेता की भाभी कृति सिंह पत्नि प्रेम प्रकाश सिंह  सामान्य जाति में आते है। लेकिन पिछले साल अनुसूचित जाति में शामिल होकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले लिए है और इनकी माता लगभग दस वर्ष पूर्व से फर्जी प्रमाण बनाकर पेंशन योजना का भी लाभ ले रही है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से फोन पर बात करने पर उन्होने सरवन सिंह भाजपा नेता की माता शांति सिंह पत्नि सुरेश सिंह को अपात्र बताते हुए कहा कि उनका पैसा वापस किया जाएगा और भी लोग ऐसे पाए जाने पर उन लोगों का भी पैसा रिकवरी किया जाएगा।