छात्र नेताओं के चेतावनी के बाद पीजी कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि बदला
गाज़ीपुर। पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्र नेताओ द्वारा दिये गए विगत् दिनों पत्रक पर संज्ञान लेते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा परीक्षा फार्म भरने कि तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है साथ ही निर्धारित 21 नवम्बर से शुरू हो रही परीक्षा तिथि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। बताते चलें कि परीक्षा फार्म भरने कि तिथि व निर्धारित परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाये जाने सम्बंधित अपनी मांग के दौरान छात्रनेताओं कि तरफ से यह चेतावनी भी दी गई थी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो संघर्षरत छात्र नेताओं को छात्र समुदाय के साथ 21 नवम्बर से शुरू हो रही परीक्षा के दौरान महाविद्यालय मुख्य द्वार पर तालाबंदी के लिए विवश होना पड़ेगा जिससे परीक्षा छुटने पर विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। छात्र नेताओं के मांग व चेतावनी पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फार्म भरने कि तिथि बढ़ाने के साथ ही पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथि को स्थगित करने का निर्णय लेने सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रहित में उठाये गये मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए पूर्ण करने पर छात्रों में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी हैं और अब परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्रों को एक और मौका मिल गया है जिससे वे परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा में बैठ सकते हैं छात्रों कि तरफ से श्री उपाध्याय ने विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। साथ ही छात्र-छात्रों से अपिल किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा फार्म भरने कि तिथि 20 नवम्बर तक बढाई गई है और निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी छात्र -छात्रायें परीक्षा फार्म भरकर महाविद्यालय में जमा कर ले अन्यथा परीक्षा फार्म भरने से छुटने पर परीक्षा से वंचित होगे जिसके सम्पूर्ण जिम्मेदार खुद छात्र-छात्रायें होंगे।