नेपाल विमान हादसे मे मृत युवकों के परिजनो से मिले पुर्व चेयरमैन अरुण सिंह

नेपाल विमान हादसे मे मृत युवकों के परिजनो से मिले पुर्व चेयरमैन अरुण सिंह

 गाजीपुर   कासीमाबाद।नेपाल विमान‌ क्रैश हादसे में कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के चार युवकों के घर पहुंच शोक संवेदना प्रकट कर ढ़ाढस बधाया। मालूम हो कि क्षेत्र के‌ चक दरीया गांव निवासी अनिल राजभर,जहुराबाद के चकजनेब‌‌ गांव निवासी सोनू

जायसवाल,अलावलपुर‌ अफगां के विशाल शर्मा,व धरवां गांव अभिषेक कुशवाहा के घर‌ बुधवार को पहुंचे जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरूण कुमार ने मृतकों के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और कहां कि इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ है। जानकारी के अनुसार चारों युवक आपस में दोस्त थे और वह नेपाल घूमने गए थे जहां विमान हादसा में युवकों की मौत हो गई थी।जहां पहुंचे अरुण कुमार सिंह ने हृदय विदारक घटना के परिवार के प्रति गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों का कुशलक्षेम पूछी तथा क्षेत्रीय सांसद विरेंद्र सिंह मस्त से टेलिफोन द्वारा बात कर चारों युवकों के परिजनों को सरकारी आवास व‌ गांव की जर्जर सड़कों को उनके नाम पर बनवाने की मांग की जिस पर सांसद ने आश्वस्त किया कि सभी संभव मदद जल्द से जल्द की जाएगी।आगे कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद चाहता हूं उन्होंने ने परिवार को आर्थिक सहायता दी।हम उम्मीद करते हैं की केन्द्र सरकार द्वारा भी चारों परिवार को मदद मिले इस मौके पर प्रधान विजय राजभर, गुड्डू सिंह, शिवप्रसाद सिंह,अरविन्द सिंह, सिद्धांत सिंह करन, अमन सिंह,बृजेश सिंह शेरू,शिवम सिंह,श्रृषिकेश चौबे, मनोज सिंह,आनंद सिंह,रिशु प्रताप सिंह, विशाल सिंह, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।