स्वदेशी वस्तुओं का उपभोग करे, विदेशी वस्तुओं का त्याग करे : सुनीता दयाल

स्वदेशी वस्तुओं का उपभोग करे, विदेशी वस्तुओं का त्याग करे : सुनीता दयाल

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, नोएडा महानगर द्वारा #आत्म  निर्भर भारत के उपलक्ष्य में भव्य महिला सम्मेलन, सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 36 में आयोजन  किया गया । इस कार्यक्रम का महेश चौहान, नोएडा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व, मे एवं शारदा चतुर्वेदी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। प्रमोद बहल (कार्यक्रम संयोजक/ जिला मंत्री) , मधु मेहरा कार्यक्रम  संयोजिका सहसंयोजक शिवानी शरद एवं रेनू बाला शर्मा के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गाजियाबाद महापौर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल के उद्बोधन में  विस्तार से कैसे भारत को आत्म निर्भर बनाया जा सकता है, कैसे छोटे छोटे कार्य करने से हम अपने आप को, घर, परिवार,समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकते है बताया । भारत को हम सन,2047 से पूर्व ही भारत को आत्म निर्भर बनाने में सफल होंगे, जब महिलाएं संकल्प से किसी भी कार्य को दृढ़ता और निष्ठा से करती है तो वह समय पर ही नहीं बल्कि समय से पहले ही करती है । ऐसे हम सब मिलकर #स्वदेशी वस्तुओं का उपभोग करे, विदेशी वस्तुओं का त्याग करे । निवर्तमान उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष एवं निवर्तमान विधायक आदरणीय बिमला बाथम जी ने भी आत्म निर्भर  भारत को बनाने के लिए हम सब को एक जुट होकर काम करना है, जिससे भारत  मे विदेशी वस्तुओं का आयात कम और निर्यात अधिक हो । 

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मीडिया प्रमुख सुचित्रा पाठक कक्कड़, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रज्ञा पाठक, जिला महामंत्री, डिंपल आनंद की गरिमामई उपस्थिति रही ।  इस कार्यक्रम में जिले से सरिता सिंह, शारदा सिंघल, ममता तिवारी, छाया राय, रेखा सिंह, शारदा पुष्प,नीलम गुप्ता, मंजू शर्मा, नेहा एवं मंडल से किरण कुशवाह, आशा पोद्दार, ऊषा किशोर,ममता सिंह, पूनम सिंह एवं  ज्योति सक्सेना अपनी  समस्त टीम के साथ मौजूद रही ।

इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए महिला मोर्चा का आपका आभार  प्रकट करती है ।

#आए हम सब मिलकर भारत को सफल बनाने का संकल्प लेते है