नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ आज से 

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ आज से 

28 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा समापन

नोएडा | कार्तिक शुक्ल चतुर्थी के अवसर पर आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ हो गया। आने वाले चार दिनों तक श्रद्धा, भक्ति और लोकआस्था का यह पर्व पूरे उल्लास और पवित्रता के साथ मनाया जाएगा।

छठ महापर्व का आयोजन इस प्रकार रहेगा:
• 26 अक्टूबर (रविवार) – खरना
• 27 अक्टूबर (सोमवार) – अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
• 28 अक्टूबर (मंगलवार) – उदीयमान सूर्य को अर्घ्य और पारण

नोएडा सेक्टर-71 स्थित छठ घाट पर श्री सहयोग छठ पूजा समिति एवं नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से घाट निर्माण और सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है। यहां पिछले लगभग 24 वर्षों से श्री सहयोग छठ पूजा समिति के तत्वाधान में छठ महापर्व का आयोजन शिवशक्ति अपार्टमेंट के निवासियों द्वारा भव्य रूप से किया जा रहा है। 

“छठ महापर्व सूर्य उपासना और आस्था का अद्भुत संगम है। हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा और पवित्र वातावरण मिले। इस आयोजन में समाज की सहभागिता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”— नीरज सिंह, अध्यक्ष, श्री सहयोग छठ पूजा समिति, सेक्टर-71, नोएडा

नहाय-खाय से पवित्र महापर्व का आरंभ
शनिवार को नहाय-खाय के साथ छठव्रतियों ने घरों की सफाई कर पवित्र भोजन — चावल, चना दाल और लौकी की सब्जी — का प्रसाद बनाया और ग्रहण किया। इसी के साथ छठव्रती पूर्ण शुद्धता और संयम के साथ सूर्योपासना के चार दिवसीय व्रत छठ के लिए समर्पित हो जाएंगे। 
खरना से 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत। 26 अक्टूबर को खरना के अवसर पर छठव्रती मिट्टी के बर्तनों में खीर-रोटी सहित पारंपरिक प्रसाद तैयार करेंगे। सायंकाल छठी मैया की पूजा के उपरांत वे प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर आरंभ होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास, जिसमें व्रती जल तक ग्रहण नहीं करते।

27 अक्टूबर: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
छठ के तीसरे दिन, श्रद्धालु बांस के सूप, डाला और दौरा में फल, ठेकुआ, लड्डू, नारियल, ईख, सिंघाड़ा आदि प्रसाद सजाकर छठघाट की ओर प्रस्थान करेंगे। सूर्यास्त से पूर्व घाटों पर अस्त होते सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसी शाम श्री सहयोग छठ पूजा समिति द्वारा नोएडा सेक्टर-71 के छठ घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा, जिसमें छठ के पारंपरिक गीतों और लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। हर साल यहां हज़ारों लोग इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हैं। 

28 अक्टूबर: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन
महापर्व का समापन मंगलवार प्रातःकाल उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ होगा। व्रती प्रसाद से भरे सूप, डाला और दौरा लेकर घाट पहुंचेंगे और उदीयमान भगवान भास्कर की उपासना करेंगे। अर्घ्य के उपरांत व्रती पारण करेंगे और परिवार व समाज के साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे।

लोकआस्था का वैश्विक पर्व बन गया छठ
छठ महापर्व आज बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से निकलकर विश्वभर में श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। नेपाल, मॉरिशस, फिजी, सूरीनाम, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में भी प्रवासी भारतीय इस पर्व को पारंपरिक विधि-विधान से मनाते हैं। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी लाखों श्रद्धालु इस पर्व में सम्मिलित होते हैं।

नोएडा के सेक्टर-71 छठ घाट को छठ महापर्व के लिए आकर्षक रूप से सजाया गया है। इस पूरे आयोजन में समिति के पदाधिकारियों — विजेंद्र राय, राजीव रंजन, बालानंद झा, विनोद ठाकुर, नवल किशोर शर्मा, निलेश चंद्रा, राजेश कुमार, रमेश पंडित एवं समिते के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान है।

संपर्क:
नीरज सिंह-अध्यक्ष
श्री सहयोग छठ पूजा समिति, सेक्टर-71, नोएडा
मोबाइल—9910405113

मीडिया प्रभारी-नीलेश चंद्रा
मोबाइल:7294011903