दो महीना बाद भी पवन हॉस्पिटल संचालक पुलिस के पकड़ से दूर

दो महीना बाद भी पवन हॉस्पिटल संचालक पुलिस के पकड़ से दूर

गाजीपुर बिरनो थाना से महज सौ मीटर की दुरी पर के अवैध रूप से संचालित पवन हॉस्पिटल के संचालक श्याम सुंदर यादव निवासी अराजी ओङासन थाना बिरनो मे प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत की घटना के बाद अब तक आरोपी संचालक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

 बीते 9 सितंबर को जंगीपुर थाना क्षेत्र के नीरू देवी पतली धीरेंद्र बनवासी निवासी शकूरपुर की अस्पताल संचालकों की लापरवाही से मृत्यु हो गई थी वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा गाजीपुर मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को 2 घंटे तक जाम में फंसा रखा गया था वहीं प्रशासन की सूझबूझ से किसी तरह जाम को हटाया गया था।

 धीरेंद्र बनवासी की तहरीर पर डॉ श्याम सुंदर यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था स्वास्थ्य विभाग की जांच में बताया गया की अस्पताल अवैध रूप से बिना किसी अभिलेखों के संचालित मिलने पर इस को सील कर रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई थी लेकिन अस्पताल संचालक गिरफ्तारी न होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है । 9 सितंबर

ग्रामीणों में गिरफ्तारी न होने से रोष व्याप्त है कुछ लोग कुछ लोग नाम ना छापने पर बताया कि इस हॉस्पिटल में दर्जनों बार ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन खानापूर्ति के बाद और विभागीय अधिकारियों के नजरअंदाज करने फल भोली भाली जनता को मिलता है।

इस मामले पर बिरनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कार्यवाही चल रही है आरोपित संचालक को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।