दो चार पहिया वाहन की टक्कर में चार घायल
गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर मऊ राजमार्ग पर पावर हाउस के सामने दो चार पहिया वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर जिसमें चार पहिया वाहन की परखच्चे उड़ गए वही उसमें सवार लोगों को इलाज के लिए मरदह सीएचसी भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी यशवंत यादव पुत्र उमाशंकर यादव अपनी कार से भङसर गांव निवासी सतीश गोंड, 27 पुत्र दीना गोड़ मुन्नी देवी 32 पत्नी दिलीप गोङ मऊ स्थित किसी हॉस्पिटल में दवा लेने गए हुए थे वापसी के दौरान मरदह स्थित पावर हाउस के पास सामने से आ रही स्कार्पियो से जोरदार टक्कर हो गया जिसमें दोनों चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए वही कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया और प्रशासन के सहयोग से बाहर निकाले गए घायल यशवंत यादव, सतीश गोंड, मुन्नी देवी, गुंजन गोङ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने इलाज के बाद हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया वहीं प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई


