मामूली विवाद में मारपीट ,आधा दर्जन घायल
दुल्लहपुर (गाजीपुर ) : मटुकपुर गांव में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में लाठी, डंडे व फावड़ा जमकर चले। हमले में दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गए। घायल दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए दोनों पक्ष के घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर भेज दिया। गांव में रामकरन का भाई रामसरन से जमीन बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। कहासुनी के बाद फिर दोनों परिवार आमने सामने आ गए। मारपीट में एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।