गाजीपुर का दिल चुराने वाले भेजे गए जेल

गाजीपुर का दिल चुराने वाले  भेजे गए जेल

गाजीपुर जनपद का दिल चुराने वालों पर हुई कार्रवाई खबर है कि नगर की सुंदरता के लिए लंका गेट के पास बने सेल्फी प्वाइंट आई लव गाजीपुर का दिल होली पर्व के दिन शरारती युवक उखाड़ ले गए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इधर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद शुक्रवार को चालान कर दिया। शहर के लंका मैदान के गेट नंबर तीन के पास नगर की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से दो माह पूर्व चार लाख रुपये खर्च करके टाइल्स, लोगों के बैठने के लिए बेंच और सेल्फी प्वाइंट आइ लव गाजीपुर बनाया गया था। शहर में प्रवेश करते ही सुंदरता से आमजन और राहगीर रूबरू हो रहे थे, लेकिन सेल्फी प्वाइंट बनने के बाद से ही शरारती तत्वों को राज नहीं आ रहा था। कुछ दिन बाद आई को तोड़ दिया गया। इसके बाद बिजली सहित कई बार अन्य चीजों को भी प्रभावित किया गया। हद तो तब हो गई जब आई लव गाजीपुर लिखे अक्षर में लगे लाल रंग के दिल को शरारती तत्व होली के दिन उखाड़ ले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने लगा। वीडियो में एक बाइक पर सवार तीन युवक दिल को हाथ में लेकर जाते दिखाई पड़ रहे हैं।