स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को किया गया पुरस्कृत

स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को किया गया पुरस्कृत

जिंदगी में छोटे-छोटे प्रोत्साहनो का बच्चों के जीवन में बड़ा महत्व है, बच्चों को यदि आप उनके बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन देते हैं तो उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है उसी श्रृंखला में स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम हरौला नोएडा के बच्चों द्वारा 15 अगस्त 2022 को सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनके उत्कृष्ट अभिनय हेतु पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरौला ग्राम के प्रधान श्री वेद प्रकाश अवाना जी एवं क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनोज जैन जी उपस्थित रहे। प्रधान जी ने बच्चों को आशीर्वाद के साथ-साथ क्लब को बधाई दी एवं मनोज जैन जी ने बताया संस्था सामाजिक कार्य एवं समाज विकास हेतु सदा तत्पर रहती है संस्था द्वारा बड़े गांव जिला बागपत में बच्चों के लिए स्कूल एवं गुरुकुल निशुल्क रूप से चलाया जाता है एवं सन्मति छाया नाम से वृद्ध आश्रम भी बना हुआ है नोएडा क्षेत्र के अध्यक्ष आकाश जैन ने बताया कि साप्ताहिक अभिषेक पूजन के साथ-साथ संस्था विभिन्न कार्यों में अग्रसर है जैसे रक्तदान, वस्त्र दान, स्वास्थ्य चेकअप कैंप,कंबल वितरण, गौशाला, केरल आपदा सहयोग एवं अन्य कार्य संस्था निरंतर रूप से करती रहती है। संस्था के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अतिशय जैन ने बताया कोरोना काल के बाद हम फिर से स्कूल में आए हैं कोरोना काल में भी संस्था ने घर घर जाकर पीड़ितों को भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति की थी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापक गणों, अभिभावकों एवं बच्चों का संस्था ने स्वागत किया एवम संस्था की ओर से अंकित जैन,अभिनव जैन,सचिन जैन,निशांक जैन, सिद्धांत जैन, अभिजीत जैन, भरत भारद्वाज, लक्ष्य जैन, शुभम गुप्ता, पीयूष शर्मा,वंशिता जैन,नैंसी जैन एवं प्रज्ञा जैन उपस्थित रहे।