जनपद मे आ रहे हैं राज्य मंत्री, जाने क्या है समय सारणी

जनपद मे आ रहे हैं राज्य मंत्री, जाने क्या है समय सारणी

गाजीपुर  - निजी सचिव राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बताया गया कि जनपद गाजीपुर में मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 श्री रवीन्द्र जायसवाल दिनांक 25 मार्च, 2023 को जनपद भ्रमण हेतु 10ः15 बजे सर्किट हाउस गाजीपुर पहुचेगे। मा0 मंत्री जी द्वारा 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता करेगे तथा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद गाजीपुर के 06 वर्ष सुशासन विकास रोजगार डब्ल इंजन की सरकार पुस्तिका का विमोचित करेगे। उसके उपरान्त 12ः30 बजे सर्किट हाउस पहुचने के तत्पश्चात् 01ः00 बजे मा0 प्रभारी मंत्री जी मॉ कामाख्या धाम मन्दिर गहमर में पहुचकर पूजन एवं दर्शन करेंगे। दर्शन के उपरान्त मा0 मंत्री जी 01ः40 बजे सेवराई में नवनिर्मित उपनिबन्धक कार्यालय भवन का उद्घाटन करेगें। उद्घाटन के तत्पश्चात् 3ः00 बजे मा0 मंत्री जी जिला प्रशासन के साथ जिला योजना की बैठक करेंगे। बैठको के उपरान्त मा0 मंत्री जी 05ः00 बजे से 06ः00 बजे तक जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से साथ बैठक करेंगे। सायः 06ः00 बजे से 07ः00 बजे तक जनपद में हो रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात् 07ः00 बजे सर्किट हाउस गाजीपुर से प्रस्थान कर वाराणसी सर्किट हाउस में पहुचकर रात्रि विश्राम करेगे।