विश्व मधुमेह दिवस :बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में हुआ मधुमेह पर सेमिनार
ग्रेटर नोएडा। विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य पर बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्प्ताल मे कंमुनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा मधुमेह पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी वर्तमान परिप्रेक्ष्य, निदान और प्रबंधन पर आधारित थी।

वक्ता के रूप मे डॉ. (पूर्व कमांडेंट) प्रमोद यादव कंसल्टेंट, एमबीबीएस, एमडी (एएफएमसी, पुणे), आईएचबीटी में उन्नत पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय स्टेम सेल अलगाव और चैटराइजेशन पाठ्यक्रम, सीएमसी, वेल्लोर ने संबोधित किया।
इस संगोष्ठी मे कॉलेज के सभी स्नातकोत्तर छात्र/छात्राओं, इंटर्स एवं BHMS IV & BHMS III ने भाग लिया। अन्य विभागों के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज की।
इस सफल आयोजन के उपरांत प्राचार्य प्रो डॉ सी पी शर्मा ने अन्य विभागों से आए सम्मानित साथियों के साथ स्वागत कर उपहार दिया गया। कार्यक्रम मे मंच संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) निमेश कुमार ने किया।


