संदीप नरवाल बने ‘गज़ब गाज़ियाबाद’ कबड्डी टीम के मेंटर
अर्जुन अवॉर्डी और ‘द बीस्ट’ के नाम से मशहूर खिलाड़ी अब UPKL सीज़न 2 में देंगे टीम को मार्गदर्शन
गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) सीज़न 2 में हिस्सा लेने जा रही ‘गज़ब गाज़ियाबाद’ टीम ने अपने मेंटर के रूप में अर्जुन अवॉर्डी और अनुभवी कबड्डी स्टार संदीप नरवाल को नियुक्त किया है।
संदीप नरवाल, जिन्हें कबड्डी की दुनिया में ‘द बीस्ट’ के नाम से जाना जाता है, भारतीय कबड्डी के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें वर्ष 2021 में अर्जुन अवॉर्ड और भीम अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वे विश्व एवं एशियाई चैम्पियन रह चुके हैं और प्रो कबड्डी लीग के सीज़न 9 तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अब वे अपने अनुभव और ऊर्जा से गज़ब गाज़ियाबाद टीम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का लक्ष्य लेकर जुड़े हैं।
टीम के ओनर आशीष शर्मा और एडवोकेट कार्तिकेय शर्मा ने इस मौके पर कहा,“संदीप नरवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी के जुड़ने से हमारी टीम में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास आया है। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ी और भी अधिक जुनून और जोश के साथ मैदान में उतरेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि गज़ब गाज़ियाबाद बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के फाउंडर एवं ओनर संभव जैन ने कहा की संदीप नरवाल के मेंटर बनने से गज़ब गाज़ियाबाद टीम का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा की UPKL सीज़न 2 में टीम दमदार प्रदर्शन करने को पूरी तरह तैयार हैं। टीम के हेड कोच हैं किरनपाल सिंह और बतौर असिस्टेंट कोच गुलबीर सिंह प्लेयर्स को ट्रेंड करेंगे. गज़ब गाज़ियाबाद टीम के प्रमुख खिलाडियों में शामिल हैं अनिल कुमार, हर्ष ढाका, रोनक सिंह, उदय दाबस, अभिषेक पांडेय, अमन पवार, अर्पित चौहल, अमन राणा, शौर्य सिंह, विपुल चौधरी, हरिओम, विशाल कुमार और गोपाल शर्मा।


