स्टेट जिम्नास्टिक्स में गौतम बुद्ध नगर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
गौतम बुद्ध नगर । 1 नवंबर से 3 नवंबर तक खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज में हुए प्रदेश स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध नगर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 113 मेडल अर्जित किए इनमें से 46 वर्ण 37 रजत और 30 कांस्य पदक हैं। यह प्रथम अवसर है कि गौतम बुद्धनगर के बच्चों ने बालिका वर्ग के सभी एज कैटेगरी में मेडल प्राप्त किये. इन 113 पदकों में 55 मेडल रिदमिक जिम्नास्टिक्स और 58 मेडल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स में रहे।
और इन 58 जिम्नास्टिक्स मेडल्स में गौतम बुद्ध नगर की बालिकाओं ने जबरजत प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जिम्नास्टिक एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के सचिव राजीव श्रीवास्तव जी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पिछले 4 वर्षों से प्रादेशिक जिम्नास्टिक प्रतिस्पर्धा में भाग लेना शुरू किया है और
पिछले 4 वर्षों में क्रमशः हमने 28, 56, 92 और 113 मेडल अर्जित की जो अपने आप में अद्वितीय उपलब्धि है और यह सब कुछ हमारे जिम्नास्टिक कोचों और प्रतिभागियों के अथक परिश्रम और लगन का परिणाम है। प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता का यह उत्थान हमें राष्ट्रीय स्तर पर
अपने जिले को चिह्नित कर रहा है. हमारे बच्चे प्रदेश से ऊपर उठकर अब राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न प्रतियोगिताओं में ढेरों मेडल अर्जित कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में हम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे.


